Home Sports वीरेंद्र सहवाग की पाकिस्तान को खरी-खरी, बोले ‘हम 6 में से 5...

वीरेंद्र सहवाग की पाकिस्तान को खरी-खरी, बोले ‘हम 6 में से 5 में वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचे और तुम?

227
0

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर जैसे ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो तुरंत ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से सफर खत्म हो गया। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड के दिए गए लक्ष्य को 16 गेंदों में ही चेज करना होगा, जो अब तो बिल्कुल असंभव है। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर फैंस अचानक एक्टिव हो गए और जमकर मौज लेने लगे।

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जले पर जमक छिड़का है। वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार मीम शेयर किया और लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के मजे लेते हुए लिखा, ’21वीं सदी में 6 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं। साल 2007 में 6 प्रयासों में हम केवल एक बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। पिछले 6 वनडे वर्ल्ड कप में से 5 में हम क्वालीफाई कर पाए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान साल 2011 में 6 प्रयासों में केवल एक बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सका है।’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर कसा तंज
वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए आगे लिखा, ‘पाकिस्तान इसके बावजूद आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंदों और पिच को बदलने का हास्यास्पद आरोप लगाता है। जब हम पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराने के बावजूद किसी अन्य टीम से हार जाते हैं तो उनके प्रधानमंत्री हमारा मजाक उड़ाते हैं। भारत में पहुंचने पर पाकिस्तान के खिलाड़ी हमारे सैनिक का मजाक उड़ाने के लिए हैदराबाद में चाय का आनंद लेने की तस्वीरें व्यंग्य के साथ पोस्ट करते हैं। पीसीबी प्रमुख कैमरे पर हमारे देश को दुश्मन मुल्क कहते हैं और वे अपनी नफरत के बदले प्यार की उम्मीद करते हैं।’