नई दिल्ली। भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी शत्रुघ्न सिंह चौहान ने कोरोना के कारण देश के वर्तमान हालातों पर चिंता जताते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में विदेश से आए मुसलमानों को छिपाने और दिल्ली में हजारों लोगों की मौजूदगी में जमात इकट्ठा कर उन्हें देश के अलग-अलग राज्यों में भेजने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सेना में कोर्ट मार्शल और लंबी जद्दोजहद के बाद बहाली, शत्रुघ्न सिंह उस समय चर्चा में आए थे जब कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से निर्दोष साबित करते हुए उन्हें बाइज्जत रिहा किया साथ ही सेना प्रमुख को कड़ी फटकार लगाते हुए केंद्र पर ₹5 करोड़ का जुर्माना भी ठोका था। उनके हाई प्रोफाइल मामले में तत्कालीन रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने स्वयं संसद में उनके मुद्दे पर आबाज़ उठाई थी। देश पर छाई संकट की इस घड़ी में उन्होंने सांसदों और विधायकों को नसीहत देते हुए उन्हें मिलने वाली निधि को इस महामारी से निजात पाने के काम में लगाने की अपील की है।